21 June 2016

मिरा भायंदर मनपा प्रशासन और सत्ताधारी भाजपा-शिवसेना के तोड़क कारवाई के खिलाफ लोगों में फूटा गुस्सा! सत्ताधारी भाजपा में पड़ी भारी फुट, कांग्रेस के आमदार मुजफ्फर हुसैन के विरोध प्रदर्शन को मिल रहा जनता का भारी समर्थन!

मोईन सय्यद (संपादक लोकहित न्यूज), भायंदर, २० जून। भाजपा के विद्यमान आमदार नरेंद्र मेहता अपने फायदे के लिए टिडीआर लेने के चक्कर मे मिरा भायंदर शहर को उजाड़ने मे लगे हुए है और इस बार उन्होंने मीरा भायंदर शहर के डिपी रोड चौड़ा करने का बहाना बनाकर पुरे शहर मे तोड़फोड़ मचाई है जिसके चलते हजारो लोग बेघर हो रहे है । जनता की पुनर्वसन का और उनको मुआवजा देने की किसी भी तरह योजना न बनाते हुए इस तरह शहर की दुकाने और बिल्डिंगे तोडी जा रही है, जिसके खिलाफ शहर के लोगो मे भयंकर नाराजगी देखने को मिल रही है । इस मुद्दे पर आवाज उठाते हुए कांग्रेस ने लगातार विरोध प्रदर्शन किए है । इसी तरह सोमवार 20 जुन के दिन भी कांग्रेस के आमदार मुजफ्फर हुसैन के नेतृत्व मे भायंदर पूर्व में विशाल मोर्चा निकाला जिसमे शहर के सभी व्यापारी और नागरिक शामिल हुए थे । इस विरोध प्रदर्शन में काफी संख्या में तोड़फोड़ से बाधित हुए भाजपा समर्थित व्यापारी भी शामिल हुए थे जिसेसे भाजपा के नेता गुस्साए हुए दिखाई दे रहे थे। लेकिन इसके बावजूद इस मुद्दे पर जनता का साथ देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता रोहिदास पाटिल भी शामिल हुए। इस तोड़क कारवाई के पिछे भाजपा के आमदार नरेंद्र मेहता का टिडीआर लेने की मंशा है और कुछ नही है इससे शहर के लोगो का काफी नुकसान होनेवाला है हजारो लोग बेघर होंगे उनका पुनर्वसन कैसे होगा? उन्हें मुआवजा कैसे दिया जाएगा? ऐसे कई सवाल होने के बावजूद सत्ताधारी आननफानन में यह तोड़क कार्रवाई कर रही ऐसा आरोप मुजफ्फर हुसैन द्वारा लगाया जा रहा है । मनपा की यह तोड़क कारवाई को देखते हुए इस आरोप मे काफी सच्चाई भी दिखाई देती है । अब देखना होगा कि आने वाले दिनो मे बाकी राजनैतिक दल इस मुद्दे पर जनता का समर्थन करते है या फिर अपनी राजनैतिक मजबूरी के चलते नरेंद्र मेहता का साथ देते है । 

शहर के विकास के नाम पर किसी भी तरह की योजना न बनाते हुए सिर्फ एक राजनैतिक नेता के कहने पर इस तरह की तोड़क कार्रवाई करने के लिए अब मनपा आयुक्त को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और संभावना है की जब यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है तब बलि का बकरा बनकर मनपा आयुक्त अच्युत होंगे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया जा सकता है ऐसी चर्चा शहर में जोरों पर है। लेकिन इस तोड़क कारवाई से एक बात तो तय है की मीरा भायंदर शहर के जिन लोगों के दूकान-मकान टूटे है और जो लोग बेघर हुए है उन लोगो के लिए अभी अच्छे दिन नहीं है और आने वाले मनपा चुनावों में सत्ताधारी भाजपा-शिवसेना को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है ऐसा राजनैतिक विश्लेषकों का कहना है।






01 February 2016

लोकहित सामाजिक संस्था का एक और प्रशंसनीय कार्य !

भायंदर (२२ जनवरी ) । भायंदर पश्चिम सेकेण्डरी स्कुल के सामने गोपिका टॉकीज के खुले मैदान में जहाँ अब लोग पेशाब करने जाते है वहाँ पर कचरे के ढेर में एक गणेशजी की मूर्ति रखी गई थी जो अपूर्ण हालत में थी। यह मूर्ति गणेश मूर्ति बनानेवाले मूर्तिकार ने यहाँ पर फेंक दी थी। चाहे जाने अनजाने में कोई शराबी या और कोई भी इस मूर्ति पर पेशाब करके इस की विडंबंना करने की संभावना थी। यहाँ से गुजरते हुए जब लोकहित सामाजिक संस्था के संस्थापक, अध्यक्ष श्री. मोईन सय्यद ने यह देखा तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने तुरंत यह बात लोकहित सामाजिक संस्था के भायंदर पश्चिम के अध्यक्ष मुकेश मेहता को बताई और इस मूर्ति को पुरे सम्मान के साथ समंदर में विसर्जित करने का निर्णय लिया गया। मुकेश मेहता जी ने भी इस बात को गंभीरता से लेते हुए तुरंत लोकहित के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया और इस गणेश जी के मूर्ति के विसर्जन की व्यवस्था की। इस के बाद सभी ने मिलकर भाईंदर पश्चिम के खाड़ी में जाकर बड़े ही सम्मान के साथ इस गणेश मूर्ति का विसर्जन किया। इस कार्य में शैलेश महामुनकर, दत्ता सावंत, दीपक भंडारे, अशोक सोलंकी, प्रदीप सोलंकी और उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया।
हम जिन गणेश जी का हर शुभ काम करने से पहले स्मरण करते है उनकी यह अवस्था क्या इन देवताओं का अपमान नहीं है? इस तरह गणेश जी मूर्ति को कचरे के ढेर में फेंकना हिन्दू श्रद्धालुओं के लिए बहुत गंभीर बात है और हम सभी से अनुरोध करते है की कृपया इस तरह किसी भी देवी - देवताओं की प्रतिमाओं को कचरे में ना फेंके जिससे उनकी विडंबना होती हो। हम चाहे किसी भी धर्म के हो दूसरों के धर्म का आदर करना चाहिए तभी इस देश में आपसी भाईचारा और एकता कायम रहेगी। लोकहित सामाजिक संस्था ने पुरे सम्मान के साथ इस गणेश जी के मूर्ति का विसर्जन करके भारतीय एकता की एक और मिसाल कायम की है जिसकी समाज के सभी स्तर से प्रशंसा की जा रही है। जय हिन्द !